शांतिकुंज ने निकाली विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जन जागरण रैली


 हरिद्वार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शांतिकुंज परिवार ने जन जागरण रैली निकाली। इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है। रैली में शांतिकुंज के कार्यकर्त्ताओं सहित विभिन्न साधना व प्रशिक्षण शिविरों में आये प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। तंबाकू भगाओ-देश बचाओ, पान बीड़ी और शराब-स्वास्थ्य को करते खराब, नशा नाश की जड़ है भाई जैसे नारे लगाये गये। अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि किसी भी रूप में तंबाकू के अधिक सेवन से क्षय रोग,हृदय रोग,उदर रोग,नेत्रों की खराबी सहित अनेक बीमारियाँ उत्पन्न हो जाती हैं। पैरों की नसों से लेकर मस्तिष्क तक को भारी नुकसान पहुंचता है। इस समय युवाओं को तंबाकू जैसी खतरनाक नशे के सेवन से बचना है,तभी देश विकसित व सभ्य देश बन पायेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक शैक्षणिक संस्थानों में हुए रिचर्स से पता चला है कि कैंसर रोग का एक बड़ा कारण धूम्रपान ही है। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि भूटान सहित अनेक देशों में तंबाकू का प्रयोग निषिद्ध है,भारत को इन देशों से सीख लेना चाहिए। कहा कि दुर्व्यसन मनुष्य के वास्तविक प्राणघातक शत्रु हैं। इनमें मादक पदार्थ प्रधान हैं। तंबाकू,चरस, भांग,अफीम,शराब आदि नशीली चीजें हानिकारक हैं। शांतिकुंज के संस्थापक युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य ने कई दशक पूर्व ही दुर्व्यसन मुक्त भारत की परिकल्पना की थी और अपने शिष्यों को इस दिशा में कार्य करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहे।