हरिद्वार। एक सप्ताह तक लापता रहे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के पौत्र रक्षित वालिया की सकुशल वापसी पर राकेश वालिया,रक्षित के माता पिता अमित वालिया व गायत्री वालिया तथा चाचा हिमांशु वालिया ने बुके भेंटकर कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान,एसओजी कांस्टेबल सतेंद्रपाल रावत व वसीम का आभार जताया। आभार व्यक्त करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि घर से ऋषिकेश जाने के लिए कहकर गए रक्षित के लापता होने से पूरा परिवार उसकी कुशलता के लिए चिंतित था। थाना कनखल पुलिस को अवगत कराने पर पुलिस ने मदद करते हुए रक्षित वालिया को सकुशल बरामद कर लिया। रक्षित के पिता अमित वालिया व माता गायत्री वालिया ने कहा कि रक्षित के सकुशल लौट आने से पूरा परिवार बेहद खुश है। पुलिस के सहयोग से ही परिवार को यह खुशी हासिल हो सकी है। जिसके लिए वे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं। रक्षित के चाचा नितिन वालिया व हिमांशु वालिया ने भी पुलिस का आभार जताया। जिला प्रेस क्लब के महामंत्री अनिल बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार मोहनराजा,मनोज कश्यप,सनोज कश्यप ने भी पुलिस का आभार जताया। रक्षित वालिया के सकुशल लौट आने पर सभी पत्रकारों में हर्ष की लहर है।
रक्षित वालिया की सकुशल वापसी पर जताया कनखल थाना प्रभारी का आभार
हरिद्वार। एक सप्ताह तक लापता रहे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया के पौत्र रक्षित वालिया की सकुशल वापसी पर राकेश वालिया,रक्षित के माता पिता अमित वालिया व गायत्री वालिया तथा चाचा हिमांशु वालिया ने बुके भेंटकर कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला, जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह चौहान,एसओजी कांस्टेबल सतेंद्रपाल रावत व वसीम का आभार जताया। आभार व्यक्त करते हुए राकेश वालिया ने कहा कि घर से ऋषिकेश जाने के लिए कहकर गए रक्षित के लापता होने से पूरा परिवार उसकी कुशलता के लिए चिंतित था। थाना कनखल पुलिस को अवगत कराने पर पुलिस ने मदद करते हुए रक्षित वालिया को सकुशल बरामद कर लिया। रक्षित के पिता अमित वालिया व माता गायत्री वालिया ने कहा कि रक्षित के सकुशल लौट आने से पूरा परिवार बेहद खुश है। पुलिस के सहयोग से ही परिवार को यह खुशी हासिल हो सकी है। जिसके लिए वे सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हैं। रक्षित के चाचा नितिन वालिया व हिमांशु वालिया ने भी पुलिस का आभार जताया। जिला प्रेस क्लब के महामंत्री अनिल बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार मोहनराजा,मनोज कश्यप,सनोज कश्यप ने भी पुलिस का आभार जताया। रक्षित वालिया के सकुशल लौट आने पर सभी पत्रकारों में हर्ष की लहर है।