हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रवि पुत्र शियाराम निवासी प्रेमराजपुर थाना धमोरा जिला बरेली यूपी को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने नाबालिग को अनूपगढ़ राजस्थान से बरामद कर लिया। नाबालिका की निशानदेही पर आरोपी रवि को भी अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह,महिला कांस्टेबल रीतू शर्मा शामिल रहे।
नाबालिका को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार