सरकार को केमिस्टों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए-अमित गर्ग

 


हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य केमिस्ट एसोसिएशन ने देश में बिना लाइसेंस के ओवर द रेट काउंटर (ओटीसी) दवाओं की बिक्री की अनुमति देने के प्रस्ताव पर गहरी चिंता जताई है। राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी अजय गर्ग,प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी,प्रदेश महामंत्री अमित गर्ग ने कहा इस प्रकार का कदम मौजूदा दवा कानून और फार्मेसी नियमों का उल्लंघन करेगा। उचित लाइसेंस के बगैर ओटीसी दवाओं की बिक्री की अनुमति देना गंभीर विषय है। इससे नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ेगा एवं नकली दवा कारोबार को प्रोत्साहन मिलेगा। एसोसिएशन के उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा कि केमिस्ट जनसहयोग में अपनी भागीदारी लगातार निभाते हैं। सरकार को भी हमेशा समय पर टैक्स आदि की भरपाई करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में केमिस्टों की निर्णायक भूमिका रही है। सरकार को केमिस्टों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। कारोबार ठीक रूप से चलता रहे। सरकार को इस और भी कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दवा व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। किसी का भी उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा।