गैंगस्टर एक्ट का आरोपी दबोचा


 हरिद्वार। संगठित रूप से अपराधों को अंजाम देने वाले फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई मुकद्मे दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के मुकद्मे में वांछित रविकुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी बहादरपुर सैनी बहादराबाद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गैंग लीडर विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान निवासी बहादरपुर सैनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गैंग लीडर व सदस्यों पर हरिद्वार व देहरादून में वाहन चोरी, नकबजनी आदि के मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान व मुकेश नेगी शामिल रहे।