श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने मनाया आदिगुरू शंकराचार्य जन्मोत्सव

 साक्षात शिव स्वरूप हैं आदिगुरू शंकराचार्य-पंडित अधीर कौशिक


हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के तत्वावधान में शंकराचार्य चौक पर आद्यजगद्गुरू शंकराचार्य सरस्वती का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि यह हम लोगों का बड़ा सौभाग्य है। हम जगदगुरु शंकराचार्य के बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। शंकराचार्य को साक्षात शिव का स्वरूप माना जाता है। प्रत्येक सनातनी को चारों पीठ पर विराजमान शंकराचार्यो के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे का नामकरण शंकराचार्य के नाम पर किए जाने की मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड के चारों प्रवेश द्वार के नाम चारों धामों के नाम पर रखे जाएं। अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया कि आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए चारों दिशाओं में चार शंकराचार्य पीठ की स्थापना की गई थी। चारों पीठों पर चार शंकराचार्याे द्वारा समस्त सनातनियों को सनातन धर्म से जोड़े रखने के लिए एवं धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति के लिए ज्ञान का उपदेश दिया जाता है। इस अवसर पर गुजरात के वड़ोदरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद भाई पटेल ने भी श्री अखंड परशुराम अखाड़ा में सम्मिलित होकर शंकराचार्य का पूजन किया और कहा कि उनका परम सौभाग्य है कि उन्हें हरिद्वार आकर मां गंगा एवं भगवान शंकराचार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा,राजीव बिष्ट,अध्ययन शर्मा,सार्थक पाल,अरनव शर्मा,अश्मित कौशिक,निखिल कश्यप,विष्णु गौड,रूद्र भारद्वाज,निशांत राजपूत,आरव सहगल आदि मौजूद रहे।