गली को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप, महंत गणेशदास ने दी धरना देने की चेतावनी

 हरिद्वार। मुखिया गली भूपतवाला स्थित लक्ष्मी निवास आश्रम के महंत गणेशदास महाराज ने आश्रम के बराबर में स्थित गली को अवैध रूप बंद कर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एचआरडीए से प्रभावी कार्रवाई करते हुए कब्जा हटवाने की मांग की है। महंत गणेशदास ने कब्जा नहीं हटवाए जाने पर संत समाज के साथ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी है। महंत गणेशदास ने कहा कि मुखिया गली भूपतवाला में उनके आश्रम के बराबर में श्रीराम शरण्म भवन स्थित है। जिसमें एक मिठाई की दुकान भी है। उनके आश्रम और श्रीराम शरण्म भवन के बीच एक दो फुट चौड़ी गली है। जिसे श्रीराम शरण्म भवन के मालिक हरीश बंसल अपने मकान में मिलाकर बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके आश्रम के पानी की निकासी को भी बंद करने का प्रयास किया गया। शिकायत करने पर एचआरडीए के कर्मचारियों ने मौके का निरीक्षण कर निर्माण कार्य करने से रोक दिया। लेकिन काम दोबारा शुरू कर दिया गया और उन्हें धमकाया भी जा रहा है। उनका पक्ष लेने वालों को भी धमकाया जा रहा है। जिससे उन्हें जान माल का खतरा पैदा हो गया है। पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर पूरे मामले से अवगत कराया है। सिटी मजिस्ट्रेट,नगर निगम आयुक्त, एचआरडीए सचिव को भी शिकायत पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि गली में किए जा रहे कब्जे को हटवाने के लिए जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं की गयी तो वे संत समाज के साथ 1 जून से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज,महंत रघुबीर दास,महंत श्यामदास,महंत बिहारी शरण,महंत सूरजदास, महंत जयराम दास,महंत राजेंद्रदास आदि संतों ने भी एचआरडीए और प्रशासन से पीड़ित महंत गणेशदास महाराज को न्याय दिलाने और अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।