शहरों की गंदगी गांव में फैलाने के लिए सरकारी जमीन नहीं दी जाएगी-राव आफाक अली

 


हरिद्वार। ग्राम सलेमपुर के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रधान राव आफाक अली,प्रधान पति पप्पू सिंह पाटिल के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम सलेमपुर चकबंदी के दौरान छोड़ी गयी ग्राम समाज की भूमि जिसका खसरा नंबर 1210,क्षेत्रफल 0.1310हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेखों में नवीन परती दर्ज है,को नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर हरिद्वार को हस्तांतरिंत किए जाने का विरोध प्रकट किया है। राव आफाक अली ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि भूप्रबंधन समिति के बिना प्रस्ताव के किसी दूसरे उपयोग में नहीं लाया जा सकता। जो नियमानुसार नहीं है। जबकि शिवालिक नगर पालिका ने पूर्व में वर्षो पहले सांठगांठ कर शिवालिकनगर पालिका संपूर्ण कूड़ा,कचरा निस्तारण के लिए सलेमपुर द्वितीय में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने का टेंडर कर काम शुरू करने के लिए स्थल पर ईंट,रेत,बजरी इकठ्ठा कर लिया। तब कहीं जाकर गांव वालों को इसकी सूचना मिली। कूड़ा निस्तारण प्लांट बनने से आसपास के रिहाईशी क्षेत्रों की लाखों की आबादी प्रदूषित हो जाएगी। भविष्य में कोई अस्पताल या स्कूल आसपास नहीं बनाया जा सकेगा। ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता पाटिल ने क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद कुमार सैनी से इसकी जानकारी ली और आज इस अवैध काम को रूकवाने हेतु जिलाधिकारी को क्षेत्रीय किसानों के साथ मिलकर ज्ञापन दिया और निर्माण रोकने की अपील की। पूर्व प्रधान पप्पू सिंह पाटिल ने बताया कि ग्राम सलेमपुर का 52हजार बीघा का रकबा था। जिसे जनहित में रोजगार के लिए बीएचईएल को दिया था। जिसने बाद में जिला मुख्यालय और सिडकुल को भी हस्तांतरित किया। गांव वालों ने जनहित और रोजगार के लिए इस पर कभी आपत्ति नहीं की। लेकिन इस कूड़ा निस्तारण प्लांट के लगने से ग्राम सलेमपुर,रोशनाबाद,दादूपुर, गोविंदपुर व टिहरी विस्थापित सुमन नगर की जनता प्रदूषित हवा व पानी से बचने के लिए इसका विरोध कर रही है। जबकि शिवालिक नगर पालिका के पास ग्राम रानीपुर से लेकर रानीपुर रौ के आसपास से होती हुई राजाजी नेशनल पार्क तक काफी भूमि खाली पड़ी है,जिसमें ये अपना कूड़ा निस्तारण सही से करके रानीपुर रौ के जरिए बहा सकते हैं।इससे आमजन को कोई परेशानी भी नहीं होगी। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,पूर्व ग्राम प्रधान पप्पू सिंह पाटिल,गुलफाम अली एड.,राव फरम,राव शकील,दिलशाद खान,राव जमीर,राव रईस,इमरान,फुरकान सलमानी,राव फरमान अली एडवोकेट,ग्राम पंचायत सदस्य एवं भूप्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती रजनी, श्रीमती रीफा,इशरत,तिलकराम,सोनम,राजेश कुमार,शोहराब,सोनम,श्रीमती राखी,विवेक कुमार आदि शामिल रहे।