हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में टी.एल.एम. की प्रदर्शनी लगाई गई। आकर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से वार्ता करके प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों की मानसिक स्तर का अध्ययन किया। तत्पश्चात विद्यालय के कंप्यूटर रूम के साथ-साथ अन्य शिक्षा कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। साथ ही साथ,ग्रामवासियों से वार्ता करके विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त की,जिसमें ग्राम वासियों ने विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था के साथ अच्छे भोजन की तारीफ की। तत्पश्चात श्री गुप्ता ने माध्यमिक विद्यालय का भी भ्रमण किया। उसके बाद पूरे विद्यालय परिसर की स्वच्छता की एवं पढ़ाई की,बच्चों के मानसिक स्तर की तथा शिक्षकों के समर्पण की तारीफ करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों से एवं अभिभावकों से अपील की, कि वे लोग,विद्यालय में आकर शिक्षकों का एवं छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते रहें। इस दौरान टांटवाला के प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह ,सहायक अध्यापक रियाज अली,देवेंद्र कुशवाहा,श्रीमती नम्रता,श्री बिष्ट के साथ-साथ उपग्राम प्रधान श्रीमती कविता,एसएमसी के अध्यक्ष नीटू सैनी के साथ-साथ गांव के अन्य गणमन व्यक्ति उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों के साथ-साथ जलपान ग्रहण किया और विद्यालय में हो रहे कार्यों की सराहना की। प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने सहायक अध्यापक रियाज अली की शिक्षण शैली की सराहना की और बताया कि यदि डाइट के लोग उनकी सहायता से बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए के बारे में वार्ता करें तो बच्चों के पढ़ाई का स्तर और ऊंचा होगा।
प्राथमिक विद्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्य शिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में टी.एल.एम. की प्रदर्शनी लगाई गई। आकर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से वार्ता करके प्रदर्शनी में प्रदर्शित वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बच्चों की मानसिक स्तर का अध्ययन किया। तत्पश्चात विद्यालय के कंप्यूटर रूम के साथ-साथ अन्य शिक्षा कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। साथ ही साथ,ग्रामवासियों से वार्ता करके विद्यालय के बारे में जानकारी प्राप्त की,जिसमें ग्राम वासियों ने विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था के साथ अच्छे भोजन की तारीफ की। तत्पश्चात श्री गुप्ता ने माध्यमिक विद्यालय का भी भ्रमण किया। उसके बाद पूरे विद्यालय परिसर की स्वच्छता की एवं पढ़ाई की,बच्चों के मानसिक स्तर की तथा शिक्षकों के समर्पण की तारीफ करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों से एवं अभिभावकों से अपील की, कि वे लोग,विद्यालय में आकर शिक्षकों का एवं छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते रहें। इस दौरान टांटवाला के प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह ,सहायक अध्यापक रियाज अली,देवेंद्र कुशवाहा,श्रीमती नम्रता,श्री बिष्ट के साथ-साथ उपग्राम प्रधान श्रीमती कविता,एसएमसी के अध्यक्ष नीटू सैनी के साथ-साथ गांव के अन्य गणमन व्यक्ति उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों के साथ-साथ जलपान ग्रहण किया और विद्यालय में हो रहे कार्यों की सराहना की। प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने सहायक अध्यापक रियाज अली की शिक्षण शैली की सराहना की और बताया कि यदि डाइट के लोग उनकी सहायता से बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए के बारे में वार्ता करें तो बच्चों के पढ़ाई का स्तर और ऊंचा होगा।