हरिद्वार। मनसा देवी पैदल मार्ग से सटे गहरी खाई में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से आस पास सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्तम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 8ः30 बजे मनसा देवी पैदल मार्ग के पास अस्थाई दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने युक्ति का सफल होने की सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची बताया कि करीब 35 फीट गहरी खाई से युक्ति का सब सबरामद हुआ है युक्ति के हाथ पर ओम गुदा हुआ है और कालवा बंधा हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतका के शव की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा।
मंशादेवी पैदल मार्ग के पास खाई से युवती का शव बरामद