सादगी से मनाया गया महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती का अवतरण दिवस

 


हरिद्वार। महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज का अवतरण दिवस संत महापुरूषों के सानिध्य और भक्तों की उपस्थिति में सादगी से मनाया गया। सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों और भक्तों ने महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती पर पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर उन्हें अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देते हुए पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज विद्वान एवं तपस्वी संत हैं। धर्म संस्कृति को समर्पित उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। युवा संतों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों ने हमेशा ही समाज को अध्यात्म और धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभायी है। स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज की प्रेरणा से भारत सहित विश्व के कई देशों में लाखों भक्त धर्म और अध्यात्म से जुड़कर सनातन धर्म को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों का अपना कुछ नहीं होता है। संत समाज के लिए जीते हैं। समाज में धर्म जागरण कर सनातन संस्कृति का संरक्षण संवर्द्धन करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि संत महापुरूष सनातन धर्म संस्कृति के संवाहक हैं। संत रूपी सद्गुरू के सानिध्य में ही भक्तों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। महंत सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी दिनेश दास,भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग,संजीव चौधरी,उज्जवल पंडित,अनिल पुरी ने भी स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।