हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी जमीन की खरीद फरोग कर ठगी करने वाला गिरोह

 हरिद्वार। खानपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भण्डाफोड करते हुए सरगना को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस के अनुसार स्वंय जमीन खरीद-फरोख में पार्टनरशिप कर, करते हैं जमीन का सौदा ,मोटी रकम लेकर सहयोगी पैसे लेकर करते हैं धोखाधड़ी, धमकी व डराकर लोगों के वापस नहीं देते है पैसे। थाना खानपुर वादी वसीम अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर ने सेठ जी उर्फ रोमी चौहान, मुर्तजा कय्यूम, शाबीर अली, द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद फरोख करना व 15लाख रुपये हड़पने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके सम्बन्ध में थाना खानपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल सुसंगतत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करवाया तथा मामले की जांच स्वंय के निकट पर्यवेक्षण में शुरू कर सभी कड़ियों की गहनता से अन्वेषण करवाया। साक्ष्यों के आधार पर पाया कि 1-मुर्तजा निवासी ग्राम जटबहादुरपुर 2-कय्यूम पुत्र शाबीर अली 3-शाबीर अली नि0-मुकरपुर, 4-सेठ जी उर्फ रोमी चौहान निवासी सोनालीपुरम रुड़की हरिद्वार के रहने वाले तथा गैंग बनाकर अपराध करते है, जो आमजनता के भोले भाले लोगों को जमीन खरीद फरोख कर निवेश करने व लाभ अर्जन के लुभावने दिखाते है।स्वंय जमीन खरीद फरोख में पार्टनरशिप करते है तथा जमीन का सौदा करते हैं तथा मोटी रकम लेकर सहयोगी पैसे लेकर धोखाधड़ी करते हैं तथा धमकी व डराकर लोगों के पैसे वापस नहीं देते है।उपरोक्त क्रम में रोमी चौहान पुत्र एन्थोनी चौहान निवासी सोनालीपुरम म0न0 411 आई0आई0टी0रुडकी हरिद्वार को  पकड़ा गया।  आवश्यक पूछताछ कर आरोपी ने स्वीकार कि वह फर्जी ग्राहक बनकर लोगों के साथ गैग बनाकर षडयन्त्र करते हुए ठगी करते है।  अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के न्यायाल पेश किया गया है, गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है। रोमी चौहान पुत्र एन्थोनी चौहान निवासी सोनालीपुरम म0न0 411 आई0आई0टी0रुडकी हरिद्वार।चिल्ड्रन नोट 10 गड्डियो  ,नोट पैड डायरी तथा 500 रुपये के 04 नोट कुल 2000 रुपये बिल बाउचर पीली धातु की 02 चेन 03 जैन्टस अंगूठी व 01 हाथ का कडा। थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर सिंह रावत,दरोगा प्रवीण रावत ,विवेचक ,चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर तथा कानि0 अरविन्द रावत शामिल रहे।