हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने यात्रा सीजन शुरू होते ही बिजली पानी व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन के लिए सभी विभागों को पहले से तैयारी के लिए निर्देशित किया जाता है। इसलिए विभागो की जिम्मेदारी बनती है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली पानी की समुचित व्यवस्था मिल सके। लेकिन हरिद्वार में उसका उल्टा हो रहा है। यात्रा सीजन शुरू होते ही बिजली पानी की व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है। विभागो के कर्मचारी तो रात दिन कार्य कर रहे है। लेकिन विद्युत विभाग और जल संस्थान के जिन अधिकारियों पर व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी है। वे एसी कमरों से बाहर ही नहीं निकलते हैं। सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन के पहले दिन उत्तरी हरिद्वार के लोग पूरी रात बिजली ट्रिपिंग की वजह से परेशान रहे। क्षेत्र में स्थित होटल धर्मशालाओं में ठहरे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने किराया तक नहीं दिया। व्यापारियों का फ्रिज में रखा कच्चा सामान तक खराब हो गया। सेठी ने मुख्यमंत्री से विद्युत और जल संस्थान के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,अनिल कोरी, एसएन तिवारी,एसके सैनी,राकेश सिंह,अजितेश कुमार,सोनू चौधरी,उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता ,भूदेव शर्मा शामिल रहे।
व्यवस्थाएं बनाने में विफल अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकार-सुनील सेठी