हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में हरिद्वार के कई छात्रों ने की शानदार सफलता हासिल

 



हरिद्वार। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हरिद्वार के कई छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। हाईस्कूल परीक्षा के नतीजों में डीपीएस भेल रानीपुर के दसवीं के छात्र अर्णव अग्रवाल ने 484 अंक(96.80फीसदी) प्राप्त किए हैं। इसके अलावा सेंट मेरी सीनियर सेंकडरी स्कूल ज्वालापुर के छात्र आदित्य पुंडीर ने 481 अंक (96.20फीसदी) प्राप्त किए। डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल के दसवी के छात्र अक्षत तिवारी ने 92.8फीसदी अंक प्राप्त किए। डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र दिव्यांश पाराशर ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए। इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों में डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल कनखल के छात्र निश्चय सहगल ने 496अंक(93.8फीसदी) प्राप्त किए। डलहौजी पब्लिक स्कूल की इंटर की छात्रा अवेक्षा गुप्ता ने 98फीसदी अंक प्राप्त कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र दिव्यांश पाराशर ने 94फीसदी अंक प्राप्त किए।वही दूसरी ओर डीएवी स्कूल की ही कीर्ति शर्मा ने 87.60 ने प्रतिशत अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। कीर्ति के माता पिता रितु शर्मा और आनन्द भूषण शर्मा ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर किया है। कीर्ति शर्मा डीएवी उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम की कप्तान भी है।