एक्सीलेंस, नाइनटी नाइन व राइजिंग स्टार ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेेट लीग के आठवें दिन रविवार को नवयुवक व एक्सीलेंस,जिमखाना व नाइनटी नाइन तथा राइजिंग स्टार व लक्सर क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। नवयुवक व एक्सीलेंस के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेल गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2ओवर में 117रन बनाए। जिसमें कार्तिक 23, मौहम्मद शाद ने 36रन बनाए। एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हसन आसिफ 4,क्रिश कश्यप 3,आतिफ 2व अंश धीमान ने 1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस ने 23ओवर में 7विकेट पर 118रन बनाकर 3विकेट से मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से जिशान 38,कृष्णा ने 15रन बनाए। नवयुवक की तरफ से ऋतिक 4,मौहम्मद शाद 2,कार्तिक ने 1विकेट लिया। एक्सीलेंस के गेंदबाज हसन आसिफ को मैन आफ द मैच चुना गया। जिमखाना और नाइनटी नाइन के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 33.1ओवर में 103रन बनाए। जिसमें दीपांशु शाह ने 28रन बनाए। नाइनटी नाइन की तरफ से आदित्य कुमार 5,अभय प्रताप 2,आर्यन बिष्ट,हैप्पी पाल और अंकित भंडारी ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइनटी नाइन ने 12.3ओवर में 1 विकेट पर 104 रन बनाकर 9विकेट से मैच जीत लिया। नाइनटी नाइन की तरफ से संस्कार कुमार 30,अंकित भंडारी ने 55नाबाद रन बनाए। नाइनटी नाइन के गेंदबाज आदित्य कुमार को मैन आफ द मैच चुना गया। राइजिंग स्टार व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 40ओवर में 9 विकेट पर 228रन बनाए। जिसमें श्रेयांश 51,इकांश शर्मा 46,कुणाल ने 58 रन बनाए। लक्सर की तरफ से इशान अंसारी 4,शांतनु प्रताप 3,अहमजीत व साबिर ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्सर क्रिकेट एकेडमी की टीम 40ओवर में 9विकेट पर 145रन बनाकर आउट हो गयी और राइजिंग स्टार ने 83रन से मैच जीत लिया। लक्सर की तरफ से कृष्णा मलवाल 51,अहमजीत 22,इशान अंसारी ने 27रन बनाए। राइजिंग स्टार की तरफ से कुणाल 4,इकांश शर्मा 2,इकांश आहूजा ने 1विकेट लिया। राइजिंग स्टार के आल राउंडर कुणाल को मैन आफ द मैच चुना गया। एसोसिएशन के सदस्य कमल चमोली ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,योगेश,शाहनवाज,मिंटू कुमार ,पारस चौहान,मनजीत कुमार तथा स्कोरिंग वीरेंद्र,देव सेठी व स्वतंत्र कुमार ने की। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सोमवार को एचसीसी व नाइनटी नाइन के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर, केएलसीए व राइजिंग स्टार के बीच पीएसए मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे।