दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में मातृ और पितृ दिवस का आयोजन

 


हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर में प्री-प्राइमरी ग्रेड के विद्यार्थियों द्वारा मातृ और पितृ दिवस का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को आंखों पर पट्टी बांधकर अपनी मां को स्पर्श द्वारा पहचानना, मजेदार खेल,रैंप वॉक,गीत गाना,गुलदस्ते की प्रस्तुति और नृत्य के माध्यम से अपने प्रेम को प्रस्तुत करना शामिल था। माता-पिता और बच्चों ने समान रूप से हर पल को संजोते हुए, अत्यधिक उत्साह और खुशी के साथ भाग लिया। उत्सव का समापन माता-पिता और बच्चों के बीच स्थायी समर्थन के हार्दिक वादों के साथ हुआ। प्राचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के समापन पर सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम माता-पिता के संबंधों को और भी अधिक प्रगाढ़ बनाते हैं।