शिविर में छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच कर दिया परामर्श

 


हरिद्वार। सामाजिक संस्था मुस्कान फाउंडेशन ने एम.सी.एस.सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सती कुंड कनखल विद्यालय सभागार में एकदिवसीय नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जागरुकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्पैक्स हट की नेत्र चिकित्सक डा.स्वीकृति तथा तकनीशियन शिव कुमार ने स्कूल के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के नेत्रों की जाँच की। छात्र-छात्राओं को लगातार हो रही नेत्र सम्बन्धी परेशानियों पर चर्चा की और समस्याओं से निदान के उपाय भी बताये। उन्होंने कहा कि तेज धूप में बाहर से घर आने के बाद आँखों को ठंडे पानी से धोएं और बाहर निकलने पर सन कैप का इस्तेमाल ज़रूर करें। उन्होंने सलाह दी कि जब भी उन्हें ऐसा लगे कि कक्षा में ब्लैक बोर्ड पर लिखे अक्षर दिखाई देने में थोड़ी भी परेशानी हो रही है तो अपने नेत्र चिकित्सक से परामर्श करें। उन्होंने दिया कि जिन बच्चों को नेत्र सम्बन्धी समस्या बनी रहती है। उनका निरीक्षण कर व निदान स्वयं करेंगी। डा.स्वीकृति ने बताया कि पिछले कुछ समय से बच्चों में आँखों से पानी आने अथवा दर्द होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। आमतौर पर इस तरह की समस्याएँ ए.क्यू.आई. बढ़ने यानि वातावरण में वायु प्रदूषण के कारण देखने में आती हैं। शिविर में मुस्कान फाउण्डेशन की अध्यक्ष नेहा मलिक,रेणु अरोड़ा ,डा.ज्योत्सना मेहरोत्रा,नीरू जैन,शशि प्रभा,एम.सी.एस.स्कूल की निदेशिका डा.विशाखा कुमार ,प्रधानाचार्य नीलम बख्शी,ऋतु सिंह,मनीषा आहूजा,शिवानी गौड़ आदि ने सहयोग प्रदान किया।