ज्वैलरी शॉप में चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार


 हरिद्वार। ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में थाना बहादराबाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गयी महिला दिल्ली की रहने वाली है और ब्यूटीपार्लर चलाती है। पुलिस के अनुसार महिला पति बच्चों की बीमारी का खर्च पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है। बीती 15मार्च को संजीव कुमार वर्मा ओम ज्वैलर्स बहादराबाद ने उनकी ज्वैलर्स शॉप से ज्वैलरी चोरी करने के संबंध में अज्ञात के मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी तो एक महिला द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आयी। पुलिस टीम ने महिला के संबंध में जानकारी जुटायी तो महिला के न्यू संजय अमर कालोनी शाहदरा दिल्ली निवासी होने का पता चला। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से उसके ब्यूटीपार्लर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी महिला की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात 2 बड़ी बाली,2छोटी बाली,एक अंगूठी, एक जोड़ी पायल, एक छल्ला आदि बरामद किए गए। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक तरूण कुमर,कांस्टेबल बलवन्त सिंह,कांस्टेबल नितुल यादव,होमगार्ड बबली शामिल रहे।