लघु व्यापारियों ने की वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किए जाने की मांग

 


हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने बैठक कर सरकार से नगर निगम द्वारा चिन्हित किए सभी वेंडिंग जोन को विकसित करनें और उनमें लघु व्यापारियों व्यवस्थित किए जाने की मांग की है। लघु व्यापारियों ने कहा कि फेरी नीति नियमावाली के अनुसार नगर निगम ने शहर में 15स्थानों का चयन का वेंडिंग जोन के लिए किया है। जबकि उनमें से केवल 4स्थानों पर ही वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं। शेष 11स्थानों पर भी जल्द से जल्द वेंडिंग जोन विकसित कर नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को उनमें विस्थापित किया जाना चाहिए। देव कुटिया में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम द्वारा 2018 में लघु व्यापारियों का सर्वे किए जाने के 6वर्ष बीत जाने के बाद भी फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित नहीं किया गया है। जो कि अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से सबसे ज्यादा लघु व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए जल्दी से जल्दी राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाए। बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार, पंडित मनीष शर्मा,कमल शर्मा,नंदकिशोर,नीरज कश्यप,कपिल सिंह,जय सिंह बिष्ट,मोहनलाल,भगवानदास,रणवीर सिंह,लालचंद गुप्ता,विजय कुमार,भोला यादव,सुनील, वीरेंद्र कुमार,दीपक,सचिन राजपूत,ओमप्रकाश कल्याण, कामिनी मिश्रा,सीमा देवी,पुष्पा दास, आशा कश्यप,सुमन गुप्ता,मंजू पाल,सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।