हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला पूर्ति अधिकारी से गैस रिफलिंग कर की जा रही गैस चोरी रोकने की मांग की है। सेठी ने आम लोगों और व्यापारियों से गैस सिलेंडर तोल कर लेने की अपील भी की। सेठी ने बताया कि पिछले कई दिनों से उपभोक्ताओं द्वारा कम गैस मिलने की शिकायत की जा रही है। जो यात्रा सीजन शुरू होते ही और बढ़ गई है। कुछ एजेंसियां अपने काउंटर से उपभोक्ताओं को सिलेंडर ना देकर सिर्फ हाकर्स के द्वारा ही उपलब्ध करवाती हैं। जिससे गैस चोरी की संभावना बढ़ जाती है। सेठी ने बताया कि 5 सिलेंडर से गैस चोरी कर 1 सिलेंडर भरा जाता है। जोकि जनता का सीधा नुकसान है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पूर्ति विभाग जानकारी होने के बावजूद ऐसी एजेंसियों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। न ही कोई नियमित जांच की जाती है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। नुकसान से बचने और रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए सभी को तोल कर ही सिलेंडर लेना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी को नियमित जांच के साथ कम गैस देने वाली एजेंसियों पर कार्यवाही करनी चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,अनिल कोरी,एसएन तिवारी,एसके सैनी, राकेश सिंह,अजितेश कुमार, सोनू चौधरी,उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता,भूदेव शर्मा आदि भी शामिल रहे।
गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग