बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे यूकेडी कार्यकर्ता-गोकुल सिंह रावत

 हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि लगातार हो रही बिजली कटौती के चलते स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी के मौसम में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रैस को जारी बयान में गोकुल सिंह रावत ने सरकार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा प्रदेश में बिजली कटौती से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बिजली जाने के साथ पानी की आपूर्ति भी बंद हो जाती है। जिससे लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। पानी नहीं आने से घरेलू कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश में उत्तराखंडवासी बिजली के लिए तरह रहे हैं। जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रीयों का पंजीकरण करने में सरकार नाकाम सिद्ध हो रही है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु पंजीकरण के लिए भटक रहे हैं। गोकुल सिंह ने रावत ने कहा कि यदि जल्द ही बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं हुइ तो यूकेड़ी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।