प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी, केएलसीए व एक्सीलेंस ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित की जा रही अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के तीसरे दिन वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 40ओवर में 8विकेट पर 196रन बनाए। जिसमें विवेक 43,आकाश कुमार 39,हरदीप तोमर 26,उत्तम भारद्वाज 22 व मौहम्मद जैद ने 19 रन बनाए। प्रकाश स्पेार्टस एकेडमी की तरफ से सनत खुराना 4,मौहम्मद शाद,तन्मय, अनिकेत व हरयाक्ष ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 37.5 ओवर 8विकेट पर 198रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से उत्कर्ष 47, साकेत 35,अवि शुक्ला 30,हरयाक्ष ने 19रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से आकाश कुमार 3, मौहम्मद जैद 2,युग अग्रवाल ने 1 विकेट लिया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के गेंदबाज सनत खुराना को मैन आफ द मैच चुना गया। जिमखाना और केएलसीए के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 121रन बनाए। जिसमें उमंग 40,दीप्तांशु शाह ने 22रन बनाए। केएलसीए की तरफ से पर्व देशवाल 3,दीपांशु बेलवाल,धु्रव चौधरी 2-2 व रोनक अरोरा ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए केएलसीए ने 27.1ओवर में 1 विकेट पर 125रन बनाकर 9विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें पर्व देशवाल 55नाबाद और धु्रव चौधरी ने 47रन नाबाद बनाए। जिमखाना की तरफ से सार्थक सिंह ने 1 विकेट लिया। केएलसीए के ऑलराउंडर पर्व देशवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी व एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 38ओवर में 196 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद रिहान 68,ऋषभ सिंह ने 41रन बनाए। एक्लीसेंस की तरफ से आतिफ 3,हसन आसिफ व प्रिंस मेहरा ने 2-2,सूर्य प्रताप व अंश धीमान ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस 36.1ओवर में 7 विकेट पर 199रन बनाकर 3विकेट से मैच जीत लिया। एक्सीलेंस की तरफ से कृष्णा 40,जिशान 36,आतिफ व हसन आसिफ 29-29 व दक्ष त्यागी ने 20रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हैदर 4 व शौर्य ने 3 विकेट लिए। एक्सीलेंस के ऑलराउंडर आतिफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बुधवार को वीर शौर्य व वीजी स्पोर्टस के बीच वीजी ग्राउंड पर, प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा एचसीसी व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेले गए जाएंगे।