वीजी, राईजिंग स्टार और नाइनटी नाइन ने जीते लीग मैच


 हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेेट लीग के पांचवे दिन एक्सीलेस क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक्सीलेंस ने 38.5 ओवर में 257रन बनाए। जिसमें जिशान 96,आतिफ 34,अंश धीमान 22,दक्ष त्यागी ने 21रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से तेजस कौशिक 3,रूद्राक्ष कपिल,नयन त्यागी व अर्णव सैनी ने 2-2 तथा कुशाग्र ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 38.3 ओवर में 3 विकेट पर 258रन बनाकर 7विकेट से मैच जीत लिया। वीजी स्पोर्टस की तरफ से सिद्धार्थ 68,अर्श मलिक 57, आदित्य गिरी 42,अर्णव सैनी ने 39रन बनाए। एक्सीलेंस की तरफ से हसन आसिफ 2 व आतिफ ने 1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के आलराउंडर अर्णव सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिमखाना और राईजिंग स्टार के बीच पीएसए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना 31ओवर में 75रन पर आउट हो गयी। जिमखाना की तरफ से 20रन का उल्लेखनीय योगदान किया। राइजिंग स्टार की तरफ से कुणाल व एकांश शर्मा 3-3,प्रियांशु और सार्थक ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राईजिंग स्टार ने 9.4 ओवर में 1विकेट पर 76रन बनाकर 9विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें एकांश शर्मा 39 नाबाद,अक्षत अग्रवाल ने 30रन बनाए। राईजिंग स्टार के आलराउंडर एकांश शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया। नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब व केएलसीए के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैेच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइनटी नाइन ने 37 ओवर में 174रन बनाए। जिसमें शंकर कुमार 46,मिलन कुमार 43,अंकित भंडारी 33,रणबीर सिंह ने 24रन बनाए। केएलसीए की तरफ से पर्व देशवाल 5,धु्रव चौधरी ने 4विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केएलसीए को 37.3ओवर में 114रन पर आउट कर नाइनटी नाइन ने 60रन से मैच जीत लिया। केएलसीए की तरफ से आरव धीमान ने 40रन का उल्लेखनीय योगदान किया। नाइनटी नाइन की तरफ से आर्यन बिष्ट 6,मिलन कुमार 3व रणबीर ने 1विकेट लिया। नाइनटी नाइन के गेंदबाज आर्यन बिष्ट को मैन आफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि शुक्रवार को वीर शौर्य व एक्सीलेंस के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर, पैसीनेट व प्रकाश स्पोर्टस के बीच पीएसए मैदान पर तथा राईजिंग स्टार व एचसीसी के बीच वीजी मैदान पर लीग मैच खेले जाएंगे। इस अवसर पर क्रिकेटर चंद्रमोहन बड़थ्वाल,बेल ,अंकित मेहंदीरत्ता,मोहित,अंकित कुमार,मनोज कुमार अहलावत,मौहम्मद शहनवाज,योगेश,राहुल गुप्ता,स्वतंत्र,रितेश,अश्विनी मौर्य,देव सेठी आदि मौजूद रहे।