ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन ने धूमधाम से मनाया परशुराम जन्मोत्सव


 हरिद्वार। भगवान परशुराम जन्मोसव के अवसर पर शंकराचार्य चौक स्थित भगवान परशुराम घाट पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना एवं अन्य आयोजन किए गए। उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के संगठन प्रतिनिधियों एवं आमजन ने भाग लिया तथा धर्म के अनुरूप आचरण का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम ने सभी को न्याय और धर्म के अनुरूप आचरण का संदेश दिया था। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के अनुरूप आचरण वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इस अवसर पर परशुराम घाट पर स्थापित की गई भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई तथा धर्म कर्म के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उज्ज्वल पंडित, आशुतोष,विनीत धीमान,दिनेश शर्मा,रवि शर्मा, कुलदीप खंडेलवाल,विक्रांत गौड़,भानु प्रताप सहित क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर विचार व्यक्त किए। ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने ब्राह्मण फेडरेशन के तत्वावधान में समाज के हितार्थ देशभर में संचालित गतिविधि एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को राहत दिलाने में भी ब्राह्मण फेडरेशन का महत्वपूर्ण अभियान व योगदान रहा। देश के कई राज्यों में ब्राह्मण वेलफेयर कॉरपोरेशन की स्थापना के माध्यम से भी समाज के लोगों को राहत का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि फेडरेशन के प्रयासों से देश के विभिन्न स्थानों पर भगवान परशुराम से संबंधित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को प्रोत्साहन भी मिला है।