कॉलोनाइजरों से जनता को बेहतर सुविधा दिलाए एचआरडीए-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने एचआरडीए के सचिव को ज्ञापन देकर जनता को कॉलोनाइजरों से बेहतर सुविधाएं दिलाने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि कॉलोनाइजरों से ईडब्लयूएस के तहत 10प्रतिशत धनराशि की जगह प्रति फ्लैट के हिसाब से धनराशि बंधक रखवायी जाए। इसके अलावा सुखी नदी से देवपुरा तक जर्जर हेरिटेज पोल की मरम्मत और बदलाव,पार्कों के सौंदर्यकर्ण एवं नए पार्कों का निर्माण तथा ड्रेनेज कंट्रोल के लिए प्रभावी योजना बनायी जाए। सुनील सेठी ने कहा कि कुछ समय पूर्व सुखी नदी से देवपुरा तक हेरिटेज पोल लगवाए गए थे। जिसमे से कुछ पोल जर्जर हो रहे है। भीमगोड़ा पर एक पोल गिर चुका है। प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई पार्कों में स्थिति खराब है,उनकी देखभाल कर विकसित किया जाए। कुछ नए पार्कों का निर्माण भी किया जाए। पैदल मार्गो पर राहगीरों के लिए वृक्षारोपण एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। सप्तरोवर आस्था पथ को रानीपुर आस्था पथ की तरह विकसित किया जाए एवं आगामी बोर्ड बैठक में प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत या रेगुलाइज कालोनियों में ड्रेनेज कंट्रोल समस्या को प्रमुखता से रखते हुए नालियों नालों के निर्माण,बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के लिए योजना तैयार की जाए। जिससे लोगों को जलभराव से राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,सोनू चौधरी आदि शामिल रहे।