हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की ओर से बड़ा मंगल के अवसर पर शरबत एवं हलवा वितरण कराया गया। उन्होंने सभी को भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान के जीवन से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम के सामने बड़ा मंगल के अवसर पर आयोजित शरबत एवं हलवा वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सनातन धर्म के लिए यह दिन बड़ा ही शुभ है। उन्होंने कहा कि गर्मी अपने चरम पर है। लेकिन आजीविका के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। ऐसे में यदि सड़क किनारे पर शरबत या अन्य जलपान मिल जाए तो व्यक्ति को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने सार्म्थयवान लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सड़कों के किनारे प्याऊ बनवाने में सहयोग करें और ठंडा या मीठे पानी का भंडारा लगाकर गर्मी में राहत दिलाने का काम करें। ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा.प्रदीप कुमार और जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशीष चौधरी ने कहा कि वेद मंदिर आश्रम के सामने गर्मी में शरबत और हलवा खिलाकर आमजन को राहत देने का काम किया गया। रास्ते से निकलने वाले लोगों ने भी सराहना की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल,आदेश चौहान, विपिन चौधरी,इंजीनियर तुषार सक्सेना,दिव्यांशु सक्सेना,अमित सैनी,अंकित चौधरी,सतविंदर सिंह ,पराग चाकलान,आदित्य गिरि,राजीव सक्सेना,अतुल गुर्जर,पवनदीप,नारायण,सुशील कुमार ,सर्वेश प्रजापति,ऋषभ सैनी,राकेश चुघ,प्रेम शर्मा,सारिका,आजादवीर,तिलकराम सैनी,लव कपूर आदि शामिल रहे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में राहगीरों को वितरित किया ठंडा शर्बत व हलवा