बद्रीनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने लिया स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद


 हरिद्वार। बद्रीनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर माई की पूजा अर्चना की और निंरजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि समय बड़ा बलवान होता है। भगवान राम राजतिलक होना था। लेकिन अगले ही दिन बनवास हो गया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव और माता पिता का दर्जा भगवान के समान है। गुरूदेव और माता पिता का सदैव आदर करें। गुरूदेव और माता पिता की सेवा व सम्मान करने वाले पर ईश्वर की कृपा सदैव बनी रहती है। बद्रीनाथ समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि और संतों की तपस्थली है। संत महापुरूषों के सानिध्य में ही व्यक्ति का कल्याण होता है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान और तपस्वी संत हैं। सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार और भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में उनकी अहम भूमिका है। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी,बालमुकुंदानंद ब्रह्मचारी,आचार्य पवनदत्त शर्मा,पूनम भगत, उज्जवल पंडित,अमित वालिया,सोनू भगत आदि मौजूद रहे।