हरिद्वार। चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया और सड़कों पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए अतिक्रमण करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है। देश-विदेश से श्रद्धालु धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। यात्रा सीजन में भीड़ बढ़ने के कारण जाम की स्थिति भी बनने लगी है। इसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियों और दुकानों को हटाकर चालान करने की कार्रवाई की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। होटल और दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है। साथ ही चालान की कार्रवाई भी की गई है। व्यापारियों से वार्ता कर आगे अतिक्रमण करने की सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।