व्यापारियों ने की चारधाम यात्रियों का ऑनलाईन पंजीकरण व संख्या सीमित संबंधी आदेश को वापस लेने की मांग


 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को पत्र प्रेषित चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सीमित किए जाने के आदेशों को वापस लेने तथा आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था दोबारा शुरू करने की मांग की है। सुनील सेठी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या से ट्रांसपोर्ट व पर्यटन उद्योग पर बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही आफलाइन पंजीकरण व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रीयों का पंजीकरण नगर निगम द्वारा किया जाता था। नगर निगम की पंजीकरण की व्यवस्था से यात्रीयों को कोई कठिनाई नहीं होती थी। अब पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे पंजीकरण से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए चारधाम यात्रियों की संख्या को लेकर जारी आदेश पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। साथ ही आनलाइन पंजीकरण को दोबारा शुरू किया जाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल,महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,अनिल कोरी,एसएन तिवारी, एसके सैनी,राकेश सिंह,अजितेश कुमार,सोनू चौधरी,उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता,भूदेव शर्मा आदि व्यापारियों ने भी सरकार से ऑनलाइ्रन पंजीकरण दोबारा शुरू करने की मांग की।