सच्चाई को समाज के सामने लाने में पत्रकार जगत की अहम भूमिका-प्रेमचंद अग्रवाल
हरिद्वार। उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार का शपथ ग्रहण एवं पुस्तक विमोचन समारोह प्रैस क्लब सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल,जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी,पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.महावीर अग्रवाल,एकम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अध्यक्ष,महामंत्री समेत अन्य कार्यकारिणी सदस्यों नें फूलमालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल,जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशा नंद गिरी,पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.महावीर अग्रवाल,एकम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप जैन ने अध्यक्ष,महामंत्री सहित नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि समाज के समक्ष सच्चाई को ईमानदारी के साथ दर्शाने में पत्रकार जगत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाज को जागरूक करने में पत्रकार अपनी अहम भूमिका निभाता है। खबरों के माध्यम से सामाजिक संगठन,राजनेता के अलावा अन्य मुद्दों पर भी समाचार संकलन कर पत्रकार अपनी उपस्थिति को दर्ज कराता है। निर्भीकता से पत्रकारिता के आयाम को दर्शाना ही पत्रकारों की उपलब्धि निर्भीकता से दर्शाना ही पत्रकारों की छवि को समाज के समक्ष रखना पत्रकारिता के सही आयामों को दिखाता है। सोशल मीडिया आज के युग में सशक्त माध्यम है। राज्य आंदोलन में भी पत्रकारों ने बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका को निभाया। उन्होंने उत्तरखण्ड श्रमजीवी यूनियन की नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि नई ऊर्जा के संचार का अनुभव पत्रकारिता के आयामों को दर्शाता है। स्वतंत्र रूप से खबरों को प्रकाशित करना ही पत्रकारों की भूमिका को दर्शाने क सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में भी पत्रकारों ने लेखनी के माध्यम जनता को जागरूक करने का काम किया। अनेकों कठिनाईयों का सामना करते हुए अपने मिशन को निभाया। समाज की दिशा और दशा तय करने में पत्रकारों की भूमिका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। निष्पक्ष पत्रकारिता ही आपको समाज में प्रसिद्धि दिलाती है। अपनी संवेदना को लेखनी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण करना ही पत्रकारों के दायित्व को दर्शाता है। उन्होंने समस्त कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को बधाई देते संगठन एवं पत्रकारों के हित में काम करने का संदेश देते हुए आशीर्वाद दिया। प्रतिकुलपति डा.महावीर अग्रवाल एवं संदीप जैन ने डा.हिमांशु द्विवेदी द्वारा संपादित सत्य हरीशचंद्र महाकाव्य किताब का विमोचन किया और कहा कि पुस्तक अवश्य ही समाज को दिशा देने का काम करेगी। कोषाध्यक्ष डा.हिमांशु द्विवेदी,संयोजक संजय रावल एवं कुलदीप अग्रवाल ने शपथ ग्रहण में पधारे अतिथियों का आभार जताया और कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पत्रकारों के हितों में काम करेगी। संगठित होकर संगठन को मजबूती की और से ले जाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा.रजनीकांत शुक्ल ने किया। इस अवसर पर हरगोपाल शास्त्री,ज्वाला प्रसाद शांडिल्य,मनन अरोड़ा,अंजू मिश्रा,जगदीश लाल पाहवा,प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा,बालकृष्ण शास्त्री,महेश पारीख,प्रदीप मिश्रा,डा.रविकांत शर्मा,रचना शर्मा,डा.बीएल प्रसाद,प्रदीप गर्ग,बृजेंद्र हर्ष,जोगिंदर मावी,डा.विशाल गर्ग,गोपाल कृष्ण पटुवार,कुशलपाल सिंह,रोहित सिखौला,मनोज खन्ना,रामकुमार शर्मा,आशु शर्मा,गोस्वामी गगनदीप,संजय चौहान,रिजवान अहमद,ब्रजपाल,संजय संतोषी,संदीप शर्मा,रधुवीर सिंह,प्रदीप जोशी,अविक्षित रमन,जगदीश देशप्रेमी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।