मदर्स डे पर संस्कृति स्कूल में किया कढ़ाई कला प्रतियोगिता का आयोजन


 हरिद्वार। मदर्स डे के अवसर पर रानीपुर स्थित संस्कृति स्कूल में हाथ की कारीगिरी कढ़ाई कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नन्हे विद्यार्थियों की माताओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। उन्होंने रूमाल व अन्य कपड़ो पर सुंदर व महीन कढ़ाई कर अपने बच्चो के प्रति कला द्वारा प्रेम जाहिर किया। प्रतियोगिता में आर्यन और अनिशा की माताओं ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही रेट्रो लुक थीम पर आधारित रैंप वॉक भी आयोजित की गई। जिसमें 60 से ज्यादा महिला अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका दिव्या पंजवानी ने मां को स्नेह,ममता,करुणा,त्याग,जिम्मेदारी के साथ साहस का परिचायक बताते हुए कहा की कढ़ाई कला अब लुप्त होती जा रही है और इसके संवर्धन की नितांत आवश्यकता है। संस्कृति स्कूल की प्राधानाचार्य श्वेता सहगल ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों और स्त्री के विभिन्न रूप के बारे में अवगत कराया। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर शिक्षिकाये मिताली,तनिषा,मेघा,सोनिया,ईषा, ललिता,ज्योति,गीता,इशिका,रश्मि आदि उपस्थित रही।