चिकित्सा सेवा की मजबूत स्तम्भ है नर्स. डॉ अश्वनी चौहान


 हरिद्वार। डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज श्यामपुर मे भारतीय उपचर्या परिषद द्वारा निर्देशित अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक संजय चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अश्वनी चौहान ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षु छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए हरिद्वार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.अश्वनी चौहान ने कहा की समाज मे नर्सिंग की अलग पहचान है। डॉ.अश्वनी ने कहा मरीज की देखभाल करने का कार्य सेवा का कार्य है इसलिए हमे सदैव ईमानदारी और सेवाभाव से अपने  कार्य को करना चाहिए। डिवाइन कॉलेज के प्रबंध निदेशक संजय चतुर्वेदी ने बताया एक डॉक्टर और मरीज के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्स होती हैं। डॉक्टर केवल दवाओं को निर्धारित करता है और रोग का निदान करता है लेकिन आखिर में यह नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है। संजय चतुर्वेदी ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ के बिना कोई भी चिकित्सा सुविधा एक दिन के लिए भी काम नहीं कर सकती है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का अवलोकन इन तथ्यों को देखते हुए और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। निदेशक संदीप गोयल ने विश्व की पहली नर्स के कार्यों की सराहना करते हुए संस्थान में अध्ययन रत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद निष्ठा पूर्वक गरीब कमजोर और बीमार की सेवा करने की सलाह दी। उन्होंने कोरोना काल उदाहरण देते हुए कहा जब देश कोविड.19 का प्रकोप झेल रहा था। तब यही नर्सेस थी जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मानवता की सेवा मे अग्रगण्य भूमिका निभाई।इस दौरान कॉलेज के छात्र.छात्राओं द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवं एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर निदेशक गगन यादव एचआर हेड अनुभा मदान एडमिन आभा राय एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।