फ्लाईओवर निर्माण कर रही कंपनी का सामान चोरी करने के मामले में तीन गिरफ्तार


 हरिद्वार। एनएच हाईवे-74 हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की साइट से सामान चोरी करने के मामले में थाना श्यामपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल है। आरोपी कबाड़ी की मदद से चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार फलाईओवर निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों की और से बीती 16 अप्रैल को सेटरिंग प्लेट, कॉलम,सरिया,ब्रेकेट आदि लाखों रूपए का सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में दो मुकद्मे दर्ज कराए गए थे। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच और घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने पीली नदी पुल के पास जंगल में चोरी किए गए सामान से भरी बोलेरो तथा तीन लोगों के मौजूद होने की मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए यासीन व तहसीन पुत्र्रगण नसीम अहमद निवासी तेली मौहल्ला जौलीग्रांट थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून व आशीष पुत्र किशोर चन्द निवासी राजीव नगर थाना कोतवाली डोईवाला जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,चंडीघाट चौकी प्रभारी एसआई अशोक रावत,एसआई मनोज रावत,हेडकांस्टेबल अनिल कुमार,कांस्टेबल अनिल रावत, रमेश सिंह, तेजेंद्र सिंह,कृष्णा भारद्वाज शामिल रहे।