प्रशासन द्वारा रिक्शा चालकों का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा बर्दाश्त: राजू मनोचा


 हरिद्वार। ई-रिक्शा यूनियनों की बैठक का आयोजन रिक्शा यूनियन कार्यालय रेलवे स्टेशन पर हुई। बैठक की अध्यक्षता सुभाष चंद तथा संचालन सत्यनारायण शर्मा ने किया। चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन पर स्थित रिक्शा स्टैण्ड के प्रधान एवं शिवमूर्ति व्यापार मण्डल के महामंत्री राजू मनोचा ने एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को जैसे ही नमस्कार किया तो एसपी सिटी ने सिपाहियों को कहा कि इन्हें गाड़ी में बैठाओ और थाने ले चलो। राजू मनोचा का अपराध केवल इतना था वह रिक्शा यूनियन के प्रधान एवं सामाजिक व्यक्ति हैं। इस दौरान राजू मनोचा ने कहा कि दो दिन पूर्व हुई प्रशासन के साथ समस्त रिक्शा यूनियन की बैठक में सभी यूनियनों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देगी। जिसके उपरान्त आज प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के जाम आदि को हटाने में नाकाम होने पर अपनी भड़ास रिक्शा यूनियन के प्रधान राजू मनोचा से अभद्रता कर उतारी। रिक्शा यूनियन के प्रधान राजू मनोचा ने कहा कि प्रशासन को बार-बार अनुरोध करने के बावजूद बस स्टैण्ड से लेकर शिवमूर्ति तक अवैध शराब,नशाखोरी,सट्टा एवं वेश्यावृत्ति जैसे गंभीर कृत्यों को रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हुआ तथा देवपुरा चौक से लेकर शिवमूर्ति तक यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कोई भी होमगार्ड अथवा पुलिस कर्मी की ड्यूटी न होने के कारण जाम की स्थिति से निजात न दिलाने की खीज रिक्शा स्टैण्ड में खड़ी रिक्शा चालकों को हड़काकर व उनके प्रतिनिधि से अभद्रता कर अपनी नाकामियों को छुपाने का विफल प्रयास किया। उन्हांेने कहा कि यूनियन द्वारा हरिद्वार में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के लक्खी मेलों एवं स्नान पर्वों,कुम्भ,अर्द्ध मेलों के दौरान हर प्रकार से सहयोग प्रदान करता है। उसके पश्चात भी प्रशासन सहयोगात्मक रवैया न अपनाकर रिक्शा चालकों का उत्पीड़न कर रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शीघ्र एसएसपी को ज्ञापन देकर रिक्शा चालकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष संयुक्त वाहन महासंघ,नवीन तेश्वर अध्यक्ष पंचपुरी ई रिक्शा महासंघ,राजू मनोचा महामंत्री पंचपुरी ई रिक्शा महासंघ,कपिल बिश्नोई अध्यक्ष आटो यूनियन बस स्टेंड,रवि शर्मा अध्यक्ष आटो यूनियन रेलवे स्टेशन,परमिंदर सिंह अध्यक्ष ई-रिक्शा यूनियन बस स्टैंड,प्रेम कुमार महामंत्री ई रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन,गोपाल साहू प्रधान ई-रिक्शा यूनियन कटहरा बाजार ज्वालापुर,गोपाल राठौर विक्रम यूनियन चंडीघाट,जगदीश भारद्वाज विक्रम यूनियन रोडीवाला,आदित्य झा प्रधान ई रिक्शा यूनियन पोस्ट ऑफिस,सुभाष सिंह उपप्रधान ई-रिक्शा यूनियन पोस्ट ऑफिस,विशाल गोस्वामी मंत्री ई रिक्शा यूनियन महासंघ,प्रिंस लोहट प्रधान आटो यूनियन सेक्टर 2 भेल,शिवम बिष्ट प्रधान आटो यूनियन कनखल,मोनिका यादव प्रधान ई रिक्शा यूनियन पुल जटवाड़ा ज्वालापुर,पप्पू भाई और जावेद भाई आटो यूनियन ज्वालापुर,अभिषेक प्रधान सुपरो यूनियन चंडी घाट,संजय शर्मा प्रधान पंचपुरी टैक्सी यूनियन,महेश कुकरेती प्रधान देवभूमि टैक्सी यूनियन रेलवे स्टेशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।