नवीन छात्रों के नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन

 हरिद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर में बुधवार 1मई को नवीन छात्रों के नामांकन एवं प्रवेश के लिए प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में क्षेत्र के कक्षा 5 उत्तीर्ण समस्त छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम सलेमपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवीन प्रवेशार्थियों का स्वागत किया गया। उन्हें निशुल्क पाठ्यपुस्तकें यूनिफार्म एवं स्कूल बैग प्रदान किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व ग्राम प्रधान सलेमपुर राव अफाक अली, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती उषा रानी,अति विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सलेमपुर राव करीम व विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी ने सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। राव आफाक अली ने छात्र जीवन में अनुशासन एवं गुरु शिष्य परंपरा का अनुसरण कर शिक्षकों के सम्मान करने का आह्वान करते हुए छात्र-छात्राओं से अध्ययन के प्रति समर्पण रखने को कहा। कार्यक्रम का संचालन राजेश सैनी,राजकुमार सैनी एवं वीरेंद्र सैनी ने किया। इस दौरान विद्यालय के सभी स्टाफ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक उपस्थित रहे। आयोजन के समापन पर सभी निवेश प्रवेश साथियों को मिड डे मील में सह भोज एवं खीर खिलाई गई कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।