हरिद्वार। वैदिक गौशला लक्सर के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि संतों के आशीर्वाद तथा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से बनने वाली गौशाला का भूमि पूजन 5 जून को किया जाएगा। भूमि पूजन प्रदेश सरकार के पशुधन एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे। राजेश रस्तोगी ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में कई संत महापुरूष,गणमान्य लोग तथा गौसेवक शामिल रहेंगे। राजेश रस्तोगी ने बताया कि गौशाला भूमि पूजन के लिए ग्रामीण अभियंत्रण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नितिन पांडे से मुलाकात भी की गयी। इस दौरान माया सिंह चौहान,गौसेवक मनोहर भट्ट एडवोकेट,अंकुश कुमार एड़वोकेट,अजय ठाकुर एड़वोकेट,मुख्य गौसेवक सचिन बंसवाल आदि शामिल रहे।
लक्सर में 5 जून को होगा गौशाला का भूमि पूजन