हरिद्वार। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के 25लेटरल एन्टरेन्ट्स (पार्श्व प्रवेशकर्ता) द्वारा आकांक्षी जनपद हरिद्वार का एक दिवसीय भ्रमण किया गया। डाम कोठी पहुॅचने पर नगर आयुक्त वरूण चौधरी द्वारा स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान डाम कोठी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और जनपद की आर्थिक,सामाजिक,सांस्कृति व भौगोलिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सयुक्त मजिस्ट्रेट देवेश शाशनी ने जिला प्रशासन के प्रशासनिक स्ट्रक्चर,राजस्व उत्पत्ति,राजस्व विभाग विभाग की मूल कार्य प्रणाली आदि के बारे में,परियोजना निदेशक डीआरडीए केएन तिवारी ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के अधिकारों,कार्य प्रणाली एवं कार्य क्षेत्र,स्वजल,मनरेगा,पीएम आवास योजना,स्वंय सहायता समूहों के गठन सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु चल रही योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में,मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने ट्रेजरी की कार्य प्रणाली एवं महत्व,धनराशि प्रवाह तन्त्र आदि के बारे में,महाप्रबन्धक उद्योग ने जनपद में औद्योगिक विकास तथा स्वरोजगार हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जनपद में एनएचएम,विभिन्न टीकाकरण अभियानों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए गए। बैठक के पश्चात बहादरपुर जट्ट गांव का दौरा किया तथा विभिन्न योजनाओं में पात्रों के चयन,पात्रों के चयन प्रक्रिया,मनरेगा के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों,महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्थान हेतु किये जा रहे कार्यों के बारे में भी धरातलीय जानकारी ली। इस दौरान आईआईटीए के प्रॉफेसर विश्वनाथ आलोक ,नगर आयुक्त वरूण चौधरी,मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी,परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी,खण्ड विकास अधिकारी मानस मिततल,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.योगेश कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल,एडीएसटीओ सुभाष शाक्य,एलडीएम संजय सन्त,भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के लेटरल एन्टरेन्ट्स अजय कुमार अरोरा,ए भटनागर,शरद कुमार द्विवेदी,रोहिना गुप्ता,प्रिया जैकब,हरि कुमार जानकी रमन,हिमांशु जोशी,सिमरत कौर, संजीव कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।