चारधाम यात्रियों के पंजीकरण की सुविधा के लिए लगाए गए 20काउंटर

 


हरिद्वार। चारधाम यात्रा पर जाने के लिए आफलाइन पंजीकरण के लिए उमड़ रही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की और से अब ऋषिकुल मैदान पर व्यवस्था की गयी है। शनिवार से ऋषिकुल मैदान पर 20काउंटरों पर चारधाम यात्री आफलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। आठ मई से जिला पर्यटन कार्यालय पर चारधाम यात्रीयों के आफलाइन पंजीकरण शुरू किए गए थे। पर्यटन कार्यालय स्थित 8 पंजीकरण काउंटर पर उमड़ रही भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं के चलते यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था। पिछले तीन दिनों से पंजीकरण के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग तड़के सवेरे से ही पयर्टन कार्यालय के सामने सड़क पर लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं। स्थान और स्टाफ की कमी के चलते भारी भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है। इस सबको देखते हुए प्रशासन ने ऋषिकुल मैदान पर पंजीकरण काउंटर लगाने का फैसला किया है। जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आफलाइन पंजीकरण के लिए लगाए गए 20कांउटरों पर जिला प्रशासन की और से विभिन्न विभागों के 20कनिष्ठ सहायकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को तैनात किया गया है। काउंटर और कार्मिकों की संख्या बढ़ने से पंजीकरण कार्य में तेजी आएगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 9मई तक चारधाम यात्रा के लिए 4883यात्रियों का पंजीकरण किया गया है। जिसमें केदारनाथ के लिए 1371,ब्रदीनाथ 1290, गंगोत्री 1127 तथा यमुनोत्री के लिए 1095 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।