अमित शर्मा बने प्रेस क्लब अध्यक्ष, डॉ प्रदीप जोशी महामंत्री


 हरिद्वार। प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के 2024-25 वार्षिक चुनाव सकुशल निर्विघ्न सम्पन्न हो गए। इस दौरान चुनाव पर चुनाव आयोग की भी निगरानी रही। चुनाव के परिणाम देर रात घोषित हुए जिसके उपरांत नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव एंव सदस्य कार्यकारिणी को प्रेस क्लब चुनाव आयोग द्वारा शपथ दिलवाई गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी लव कुमार शर्मा,मनोज कुमार खन्ना ने बताया कि 124 मतदाताओं में से 120 ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर अमित शर्मा को 80 और ललितेंद्र नाथ को 40 वोट प्राप्त हुए। अमित शर्मा अध्यक्ष पद पर विजय हुए। महासचिव पद पर डा.प्रदीप जोशी को 71 और मेहताब आलम को 47 वोट मिले। दो वोट निरस्त हुए। डा.प्रदीप जोशी विजय हुए। सदस्य कार्यकारिणी के 20पदों के लिए 35प्रत्याशी मैदान में थे जिसमे राहुल वर्मा ने 86, सुनील पाल ने 85,संजय रावल ने 77,प्रदीप गर्ग एंव बालकृष्ण शास्त्री ने 76,तनवीर अली ने 75, जोगेंद्र मावी ने 73, कुमार दुष्यंत और गोपाल कृष्ण पटवर ने 68, कुशलपाल सिंह चौहान, महेश पारीक और हिमांशु द्विवेदी ने 67, अमित गुप्ता और रोहित सिखौला ने 64,आशीष मिश्रा ने 63, रूपेश शर्मा ने 62,अहसान अंसारी ने 60,विवेक शर्मा ने 59,प्रतिभा वर्मा और सुरेंद्र बोकाडिया ने 58 वोट प्राप्त कर जीत का परचम लहराया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया,पूर्व महासचिव मनोज रावत,पीएस चौहान,आदेश त्यागी,सुनील दत्त पांडे, शिव शंकर जैसवाल,दीपक नौटियाल,संजय आर्या,बृजेंद्र हर्ष,धर्मेंद्र चौधरी,डा.शिवा अग्रवाल,कौशल सिखौला, रविंद्र सिंह,कुमकुम शर्मा,त्रिलोक चंद भट्ट,श्रवण झा,समाजसेवी डा.विशाल गर्ग,अमित शर्मा,अधीर कौशिक,विवेक गर्ग आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से अभिनंदन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित शर्मा एंव महासचिव प्रदीप जोशी ने सभी का आभार प्रकट करतें हुए कहा कि प्रेस क्लब हरिद्वार की मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा पत्रकारों के हितों में फैसले लिए जाएंगे उन्होने वरिष्ठ पत्रकारों का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रेस क्लब की ख्याति को बढाने के लिए हर संभव प्रयास करेगें।