वरिष्ठ नागरिकों ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील


 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिकों ने मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की है। ज्वालापुर इंटर कालेज में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सभी अपील करते हुए कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय पर्व है। लोकसभा चुनाव के लिए 19अप्रैल को होने वाले मतदान में सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए और लोकतंत्र व संविधान को मजबूत करने में अपना योगदान देना चाहिए। जितना अधिक मतदान होगा लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि पार्टी को महत्व न देते हुए शिक्षित, योग्य, कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी के चुनाव के लिए वोट करें। स्वच्छ छवि का व्यक्ति संविधान के अनुरूप कार्य करेगा। जिससे देश में लोकतंत्र मजबूत होगा। जनता की समस्याओं को अपनी निजी समस्या समझते हुए जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू कर जनता को लाभान्वित करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि उचित प्रतिनिधि नही होने के कारण वर्तमान परिपेक्ष्य में जनता महंगाई और युवा बेरोजगारी से परेशान हैं तथा बुजुर्ग उत्पीड़न,शोषण,अधिकार हनन आदि की समस्याओं से परेशान हैं। समाधान के लिए कोर्ट के चक्कर काटने को मजबूर हैं। बैठक में चौघरी चरण सिंह,विद्यासागर गुप्ता,बाबूलाल,हरदयाल अरोड़ा,एससीएस भास्कर,गिरधारी लाल शर्मा,सुभाष चंद्र ग्रोवर,श्याम सिंह,शिवचरण,सुखबीर सिंह,रामसागर सिंह,शिव वचन सिह,बीएस मित्तल,एसएन बत्रा,सुभाष चन्द,केपी शर्मा,पीसी धीमान,अशोक पाल,भोपाल सिंह,रामबाबू सिंह,चौधरी बदन सिंह ,अशोक गुप्ता,रोहिताश कुमार शर्मा,सत्यपाल चांदना,बदन सिंह,गुलाब राय,देवीदयाल,अतर सिंह ,एमएल शर्मा,अरूण राणा,आरबी शर्मा,सुन्दरलाल केशवानी,रोहिताश कुमार शर्मा,द्वारकादास शर्मा आदि मौजूद रहे।