बालरूप हनुमान की साधना से सभी मनोरथ पूणर्ः स्वामी आलोक गिरी


 हरिद्वार। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि कलयुग में हनुमान की उपासना सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाली है। हनुमान जयंती का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह दिन हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है। हनुमान जयंती चौत्र मास के दौरान शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान के बाल रूप की पूजा करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है। गौरतलब है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित श्रीबालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान-नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्री हनुमान प्रकटोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक महंत आलोक गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार,22 अप्रैल को शोभायात्रा के साथ होगी। इसके उपरांत अखंड रामायण पाठ शुरू होगा। अगले दिन मंगलवार 23 अप्रैल को पूर्णाहुति हवन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पुजारी बाबा मनकामेश्वर गिरी महाराज के साथ भक्तों की टोली कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है।