नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी

 


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी सुनील पुत्र सत्यदेव शर्मा निवासी झुग्गी झोपड़ी रेलवे लाइन ब्रह्मपुरी के कब्जे से देशी शराब के 100पव्वे,चैतन्य पुत्र तेजपाल सिंह निवासी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 38पव्वे व करण पुत्र जगना निवासी झुग्गी झोपड़ी पावन धाम के सामने हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 34पव्वे बरामद हुए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा बुधवार को शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 02 पेटी देशी अवैध शराब के साथ थाना क्षेत्र कालागेट रोशनाबाद से धर दबोचा। आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल पुलिस ने प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की पहचान कृष्णपाल पुत्र मीर सिंह निवासी शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद थाना सिडकुल के रूप में हुई है। वही दूसरी ओर तस्करों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गुरूवार को मुखवीर खास की सूचना पर तस्कर सौरभ को 52 पव्वे पिकनिक मसालेदार देशी शराब के साथ पुराना रानीपुर मोड़ से दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान सौरभ पुत्र योगेश निवासी मकान नंबर 457 सेक्टर 4 थाना रानीपुर के तौर पर की गई है।