नवरात्रों में भक्तों पर कृपा बरसाती हैं मां भगवती-श्रीमहंत रविंद्रपुरी


 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्रों में मां भगवती भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। मां भगवती की कृपा प्राप्त करने के लिए सभी भक्तों को नवरात्रों में हवन पूजन अवश्य करना चाहिए। मां मनसा देवी मंदिर में नवरात्र पूजन के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी की कृपा से भक्तों का कल्याण होता है। नवरात्रों में किए जाने वाले हवन पूजन से मां भगवती बेहद प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में देवी भगवती की आराधना करने के साथ देवी स्वरूपा कन्याओं के उत्थान एवं संवर्द्धन का संकल्प भी अवश्य लेना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के बालिकाओं को शिक्षा व जीवन में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के साथ उनकी सुरक्षा के प्रति भी सचेत रहना चाहिए। यही नवरात्र व्रत की सार्थकता है। उन्होंने मां भगवती से देश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष नवरात्रों के अवसर मानव कल्याण के लिए मां मनसा देवी मंदिर परिसर में विशेष अनुष्ठान व हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष व बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं।