चरस समेत गिरफ्तार किया


 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पतंजलि फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपी अनीस पुत्र नसीर अहमद निवासी रहीमपुर रूडकी के कब्जे से 132ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शान्तरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेन्द्र गंगवार,एसआई कल्पना शर्मा, कांस्टेबल बलवन्त सिंह, अंकित शामिल रहे।