स्कूल स्टाफ ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

 


हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित डिवाइन लाइट स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल व चेतना पथ पत्रिका की और से आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने समस्त स्कूल स्टाफ व छात्रों को निर्भीकता व निष्पक्षता से शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मासिक पत्रिका चेतना पथ द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत मतदान प्रथम अपील को मतदाताओं तक पहुँचाने के लिये प्रतिनिधि विद्यार्थियों व शिक्षकों व कर्मचारियों को वितरित भी की गयी। किया गया। अपील को विद्यालय प्रशासक किरण मिश्री ने सबको पढ़ कर सुनाया। चेतना पथ पत्रिका के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं को प्रेरित करते हुए अबकी हम सब मिलजुल करके वोट डालने जायेंगे कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकान्त सैनी,प्रशासक किरण मिश्री,ब्रजेश धीमान,मोहित सैनी,इंदू देवी,राजीव सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।