हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने जिला बदर किए गए एक आरोपी को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ जिला बदर आदेश के उल्लंघन का मुकद्मा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय लोगों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत थाना श्यामपुर पुलिस ने राजीव पुत्र रमाशंकर निवासी ग्राम जमोई थाना सिकन्दरपुर जिला बलिया उ.प्र. हाल निवासी ग्राम कांगड़ी 5 अप्रैल को एक महीने के लिए जिला बदर किया था। मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने तड़ीपार किए गए आरोपी राजीव को स्कूटी से देशी शराब की तस्करी करते हुए पकड़ लिया। उसके कब्जे से 96 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत, कांस्टेबल चालक मोहन सिंह रावत शामिल रहे।
जिला बदर किए गए आरोपी को शराब तस्करी करते पकड़ा