सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के छात्रों को सम्मानित किया


 हरिद्वार। श्रीचेतन ज्योति संस्कृत महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बाज्स्यश्रवाआर्य एवं उपनिदेशक संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड प्रभु दयाल शर्मा ने छात्रों को पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित कर छात्रों को शुभकामनाएं दी। सोमवार को कक्षा 6 से 8 तक प्रथम स्थान पर रहे श्री चेतन ज्योति संस्कृत महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बाज्स्यश्रवाआर्य  उपनिदेशक संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड प्रभु दयाल शर्मा ने छात्रों को अनमोल द्वितीय स्थान, मोहित कुमार चेतन ज्योति संत महाविद्यालय तृतीय स्थान,कृष्णा मिश्रा भगवत धाम संस्कृत महाविद्यालय चतुर्थ स्थान,दिव्यांश शर्मा चेतन ज्योति संस्कृत महाविद्यालय पंचम स्थान, अनिरुद्ध बहुखंडी भगवत धाम पूर्व माध्यम से उत्तर मध्यम वर्ग में प्रथम स्थान पर कनक गौतम गीता संस्कृत महाविद्यालय, द्वितीय स्थान सौरभ पांडे सरस्वती विद्या मंदिर, तृतीय स्थान कमल किशोर श्री जगत देव संस्कृत महाविद्यालय सप्त ऋषि, चतुर्थ स्थान करण पंत वेद विद्यालय, पंचम स्थान लवलेश गीता संस्कृत महाविद्यालय, शास्त्री वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवम देव पांडे ऋषि कुल विद्यापीठ, द्वितीय स्थान पर हिमांशु पंत भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, तृतीय स्थान अनीश मिश्रा श्रीगुरुकुल महाविद्यालय,चतुर्थ स्थान सुमित जोशी भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय,पंचम स्थान प्रीतम कुडियाल जय भारत साधु संस्कृत महाविद्यालय सहित छात्रों को शुभकामनाएं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीबाज्स्यश्रवाआर्य उपनिदेशक संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड प्रभु दयाल शर्मा,पूर्व प्राचार्य श्री चेतन ज्योति महाविद्यालय चेतन ज्योति की परमाध्यक्ष महंत स्वामी ऋषिस्वरानंद महाराज, चेतन ज्योति के व्याकरणचार्य बेनी प्रसाद शर्मा,चेतन ज्योति छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रितेश गौड,श्याम मोहन दीक्षित,प्रवीण देव पांडे,अंकुर शर्मा,मनीष मिश्रा व राघव शर्मा उपस्थित रहे।