प्रकाश स्पोर्टस, राईजिंग स्टार व नवयुवक क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन नवयुवक क्रिकेट एकेडमी व रूड़की यंगस,प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व आल राउंडर क्रिकेट क्लब और रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच लीग मैच खेले गए। ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 35ओवर में 9विकेट पर 135रन बनाए। जिसमें इशांत 53 व अनिकेत ने 41रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से संदीप 4 व प्रशांत ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 23.3 ओवर में 1विकेट पर 136रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से उज्ज्वल 52 व सुमित ने 54 नाबाद रन बनाए। ऑलराउंडर की तरफ से फरहान अली ने 1 विकेट लिया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के गेंदबाज संदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोज लायंस क्रिकेट एकेडमी की टीम 28.5 ओवर में 89रन बनाकर आउट हो गयी। रोज लायंस की तरफ से धु्रव वैध 16,अभिषेक 12व खुशहाल ने 12रन का योगदान किया। राईजिंग स्टार की तरफ से प्रथम सिंह 3,निशांत सैनी व दीपांशु जोशी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राईजिंग स्टार ने 21ओवर में 7 विकेट पर 90रन बनाकर मैच जीत लिया। राईजिंग स्टार की तरफ से एकांश शर्मा 25नाबाद,एकांश आहूजा ने 16रन बनाए। रोज लायंस की तरफ से गेंदबाजी में वैभव चौहान 4,धुव चौधरी ने 2विकेट लिए। राईजिंग स्टार के गेंदबाज प्रथम सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया। रूड़की यंगस एवं नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की के बीच वीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रूड़की यंगस ने 20ओवर में 99रन बनाए। जिसमें नमन राणा 13,अहमद मसूद 14,दक्ष चौधरी ने 12रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से मौहम्मद शाद 3,खुशविन्दर सिंह, हेमंत खन्ना व आयुष राजपूत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 17.3ओवर में 4विकेट पर 100रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मौहम्मद शाद को मैन आफ द मैच चुना गया। अंपायरिंग योगेश,मौहम्मद शाहनवाज,स्वतंत्र चौहान,रितेश यादव,पारस चौहान,चिराग कथूरिया ने एवं स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य,सूरज कुमार,देव सेठी ने की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिमखाना व वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड,रूड़की रॉयल व केएलसीए के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी मैदान पर और पेस क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पेार्टस एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर लीग मैच खेले जाएंगे।