यज्ञ से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है-स्वामी रामदेव


 हरिद्वार। योग गुरू स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति जीवन मे प्रति दिन यज्ञ में भाग ले वेदो का अध्ययन करता है। उसका जीवन निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर होता है। यज्ञ से वातावरण शुद्व होता है और जीवन मे सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भेल सेक्टर-1 स्थित आर्य समाज मंदिर में नवनिर्मित माता कौशल्या देवी यज्ञशाला के लोकार्पण के अवसर पर स्वामी रामदेव महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन मे अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा गौ माता की सेवा करनी चाहिए। हम सभी स्वामी दयानंद सरस्वती व स्वामी श्रद्धानंद की संस्कृति व विरासत के  ध्वज वाहक है। उन्होंने कहा की यह हर्ष का विषय है कि भेल सेक्टर-1 आर्य समाज मंदिर के प्रधान डा.महेंद्र आहुजा द्वारा यज्ञशाला का निर्माण कराया गया है। उनके निर्देशन मे यहां विभिन्न आर्य शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ आसपास की जनता व बच्चों को मिल रहा है। प्रो.महावीर अग्रवाल के सानिध्य मे यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा.महेन्द्र आहुजा,मदन सिंह डा.दिनेश चन्द्र शास्त्री,डा.योगेश शास्त्री,जगदीश लाल पाहवा ,धर्मदेव चंदवानी,ज्ञानेश अग्रवाल,गिरधारी लाल चंदवानी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।