प्रवेश उत्सव पर हवन पूजन का आयोजन

 


हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में विद्यालय में प्रवेश उत्सव हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमल सिंह रावत एंव दोनों विद्यालयों के आचार्य परिवार एवं स्कूली बच्चों ने सामूहिक रूप भाग लिया। हवन में पुरोहित का कार्य आचार्य रुद्र प्रताप शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने किया। कार्यक्रम में शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने नए सत्र के प्रारंभ होने पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी स्कूली बच्चों संबोधित करते हुए कहा कि हवन पवित्रता स्वच्छता व सुगंधी का प्रतीक है। हवन से हमारे अंदर समर्पण की भावना जागृत होती है। हवन मन की दिशा और दशा को बदलने का काम भी करता है। प्रधानाचार्य ने कहा बहुत सारे लक्ष्य और आयाम हैं और अपने लक्ष्य को निर्धारित और सही दिशा देकर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। विद्यालय भारतीय संस्कृति के साथ बच्चों को जोड़ने का काम करते हैं। अपने सपनों को साकार करने के लिए हमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तरह खुली आंखों से सपने देखने चाहिए और उनको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत के लिए लग जाना चाहिए। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।